Skip to main content

Apples iOS 18.2 अपडेट को लेकर खबर है कि एपल इसे 9 दिसंबर को रिलीज कर सकता है। बताया जा रहा है कि नए अपडेट को Apple Intelligence के नए फीचर्स के साथ रिलीज किया जाएगा। नए फीचर्स की बात करें तो इनमें एआई जेनरेटेड फोटो के लिए Image Playground कस्टम इमोजी के लिए Genmoji जैसे फीचर हैं। इसके साथ ही कुछ ऐप्स को भी अपडेट कर रही है।

Apple ने इस महीने की शुरुआत में iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट को रोल आउट किया था। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी एलान किया था कि वह दिसंबर में iOS 18.2 update रिलीज करेगा। खबरों की माने तो एपल iOS 18.2 अपडेट को 9 दिसंबर को रोल आउट कर सकता है। यह दावा MacRumors ने ब्रिटिश कैरियर EE के हवाले से किया है। हालांकि, अभी तक एपल ने 9 दिसंबर को आईओओस के नए अपडेट को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

Apple के अपकमिंग iOS 18.2 अपडेट के साथ कंपनी कई एडवांस Apple Intelligence फीचर्स को रोल आउट करेगा। यहां हम आपको iOS 18.2 के साथ मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Image Playground: एपल की इस नए जेन एआई फीचर के साथ आईफोन यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी के साथ टेक्स्ट प्रॉप्ट के साथ नए कस्टम इमेज जेनरेट कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो Image Playground को Notes जैसे ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।

Genmoji: एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए कस्टम इमोजी क्रिएट करने के लिए Genmoji एडिटर को पेश किया है। इन पर्सनलाइज्ड इमोजी को यूजर्स सीधे इमोजी कीबोर्ड में इम्बिड कर पाएंगे।

ChatGPT सपोर्ट: एपल ने जेन एआई के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनशिप के चलते आईफोन यूजर्स ChatGPT यूज कर पाएंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एपल के वॉइस असिस्टेंट सिरी को भी चैट जीपीटी के साथ इंटीग्रेट किया जा रहा है।

iOS 18.2 के साथ मिलने वाले नए Apple Intelligence फीचर्स के साथ कंपनी iOS 18.1 के फीचर्स में भी सुधार करेगा। इनमें Photos ऐप, कैमरा कंट्रोल फीचर शामिल हैं। इसके साथ ही एपल CarPlay आइकन को रिफ्रेश करने जा रही है।

Photos App Refinements: अपडेट के साथ फोटो ऐप में कंपनी नए फीचर और फंशनैलिटी को भी जोड़ेगा। अपडेट के साथ यूजर्स ऐप में पहले से बेहतर तरीके से फोटो मैनेज कर पाएंगे।

Camera Control Tweaks: नए कैमरा कंट्रोल सेटिंग को भी पेश किया जा सकता है। इन सेटिंग के साथ यूजर्स कैप्चर बटन में और भी ज्यादा कैमरा कंट्रोल एक्सेस कर पाएंगे।

CarPlay Icon: एपल CarPlay ऐप के आइकन को भी रिफ्रेश कर रहा है। इसे नए डिजाइन में लाया जा सकता है।

News Category