Realme 12x 5G फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स में खरीद सकते हैं। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत ऑफर्स के बाद काफी कम हो जाती है। फोन में 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। इसे तीन कलर में खरीदा जा सकता है।
किफायती दाम में डेली यूज के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि खरीदा जाए। तो रियलमी 12X 5G आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। इस 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से काम दाम में खरीदा जा सकता है। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं। यह स्मार्टफोन ट्वाइलाइट पर्पल कलर में 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए मौजूद है।
इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। साथ ही फोन ट्रेंडी डिजाइन के साथ आता है, जो देखने में आकर्षक लगता है। इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
Realme 12X 5G की कीमत और ऑफर
स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 13,499 रुपये है, लेकिन ऑफर्स के बाद यह काफी कम हो जाती है। इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिल रहा है। इसे ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदने का भी अच्छा मौका है। चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स पर EMI ऑप्शन मिल रहा है।
एक्सचेंज ऑफर
5G स्मार्टफोन पर 8,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, लेकिन इसके लिए फोन की कंडीशन सही होनी चाहिए। अगर पुराने फोन की वैल्यू 8000 रुपये तक मिल जाए तो प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाएगी और आपको कम कीमत चुकानी होगी। फोन कोरल रेड, ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में मौजूद है।
Realme 12x 5G: स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस और OS: इस फोन में 6nm तकनीक पर काम करने वाला MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। जिसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह फोन Realme UI 5.0 बेस्ड Android 14 पर रन करता है। प्रोसेसर नॉर्मल टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है।
कैमरा: स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
बैटरी: इसमें 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
- Log in to post comments