आइकू भारत में जल्द अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन iQOO 13 के नाम से एंट्री लेगा। हालांकि यह फोन होम मार्केट चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। यह फोन भारत में बिक्री के लिए अमेजन पर लिस्ट होगा। iQOO 13 स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन में 24 जीबी तक रैम दी जा सकती है।
iQOO 13 स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में लॉन्च हो चुका है। अब यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को अमेजन पर टीज किया है। यानी आइकू का ये स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए अमेजन पर उपलबध रहेगा। iQOO 13 स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले शुरुआती फोन में से एक होगा। आइकू इस स्मार्टफोन पहले से टीज कर रहा है। इस फोन के लिए BMW Motorsport के साथ पार्टनरशिप भी की है
iQOO 13 इंडिया लॉन्च डिटेल
iQOO का यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्झ रहेगा। आइकू इससे पहले भी अपने सभी स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाता है। अमेजन पर iQOO 13 स्मार्टफोन का टीजर पेज लाइव भी हो चुका है। इस फोन को टीज करते हुए कंपनी ने परफॉर्मेंस के मामले में इसे G.O.A.T (Greatest of all Time) बताया है। यह स्मार्टफोन भारत में चाइना वेरिएंट जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ रिलीज होगा।
अमेजन पर iQOO 13 स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि Realme GT 7 Pro भी क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला है। आइकू का ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में इस स्मार्टफोन की अधिकांश स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। संभव है कि भारत में ये स्मार्टफोन चाइनीज वेरिएंट जैसे ही स्पेक्स होंगे।
iQOO 13 स्मार्टफोन की खूबियां
डिस्प्ले: iQOO 13 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.82-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है।
प्रोसेसर: आइकू का ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस केलिए फोन में इन-हाउस Q2 गेमिंग चिपसेट भी दिया गया है।
रैम और स्टोरेज: आइकू के इस फोन में 24GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 तक का स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा: आइकू के इस फोन में 50MP Sony IMX921 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और अन्य फीचर: इस फोन में 6,150mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिया गया है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP69+IP68 रेटिंग दिया गया है।
- Log in to post comments