इंडोनेशिया ने एपल के बाद गूगल को तगड़ा झटका दिया है। एपल आईफोन 16 के बाद इंडोनेशिया में Google के Pixel स्मार्टफोन की बिक्री पर बैन लगा दिया है। यह बैन लोकल कंपोनेंट और मैन्युफैक्चरिंग नियमों को लेकर लगाया गया है। हालांकि इंडोनेशिया के लोग दूसरे देश से पिक्सल स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस फोन पर उन्हें जरूरी टैक्स देना होगा।
इंडोनेशिया ने Apple iPhone 16 के बाद Google Pixel स्मार्टफोन की बिक्री पर बैन लगा दिया है। यह बैन देश में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने और इंपोर्ट पर निर्भरता कम करने को लेकर लगया गया है। बैन के बाद गूगल ने ने बताया कि फिलहाल इंडोनेशिया में पिक्सल स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशिया ने Google Pixel स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक कंपनी के 40 प्रतिशत स्थानीय रूप से सोर्स किए गए घटकों की आवश्यकता वाले नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।
इंडोनेशिया के उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता फेब्री हेंड्री एंटोनी एरीफ ने बताया, "हम इन नियमों को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि इंडोनेशिया में सभी निवेशकों के लिए निष्पक्षता हो। Google के प्रोडक्ट हमारे द्वारा तय प्लानिंग का पालन नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें यहां नहीं बेचा जा सकता है।" उन्होंने कहा कि बॉयर्स अभी भी विदेशों से Google Pixel स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और उन्हें देश में ला सकते हैं, बशर्ते उन्हें आवश्यक टैक्स का पेमेंट करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया में अवैध रूप से बेचे जाने वाले फोन को निष्क्रिय किया जा सकता है।
Apple iPhone 16 की बिक्री पर लगाया है बैन
Google Pixel स्मार्टफोन पर बैन लगाने से कुछ दिन पहले इंडोनेशिया ने Apple के iPhone 16 पर भी इसी तरह का बैन लगाया गया है। इंडोनेशिया की सरकार ने एपल पर निवेश के वादे कथित तौर पर पूरा न करने के आरोप लगाते हुए आईफोन 16 की बिक्री पर रोक लगाई है।
सरकार ने नागरिकों से आईफोन 16 को अवैध बताते हुए कहा है कि एपल के अधूरे निवेश के चलते टीकेडीएन सर्टिफिकेशन प्रोसेस लंबित है, जिसके चलते इंडोनेशिया में आईफोन 16 के आईएमईआई सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी है, जिससे इन मॉडल की बिक्री बंद हो गई है।
इंडोनेशिया के उद्योग मंत्रालय ने यह भी कहा कि फिलहाल iPhone 16 के लिए TKDN सर्टिफिकेशन एप्लिकेशन को रिव्यू किया जा रहा है। अगर इसमें कंपनी सही भी पाई जाती है तब भी देश में आईफोन बैन ही रहेगा। इसे हटवाने के लिए एपल को देश में निवेश को लेकर किए गए वादे पूरे करने होंगे।
- Log in to post comments