नई Maruti Dzire जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसे एक बार फिर से भारत की सड़कों पर देखा गया है। इस बार इसका डिजाइन देखने के लिए मिला है। नई जनरेशन की डिजायर अब अपनी हैचबैक मारुति स्विफ्ट से बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं नई मारुति डिजायर के बारे में।
मारुति डिजायर 2024 अगले महीने 11 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसे लॉन्च करने को लेकर कंपनी की तरफ से तकरीबन सभी तैयारी कर ली गई है। इसका पता इस बात से लग गया है कि कंपनी इसे अब डीलरों के पास पहुंचाना शुरू कर दिया है। दरअसल, इसे हाल ही में स्पॉट किया गया है। इस दौरान इसके डिजाइन से लेकर एक्सटीरियर की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कि इसकी कौन-सी डिटेल्स सामने आई है।
New Maruti Dzire: नया डिजाइन
- नई डिजायर को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। जिसकी वजह से यह अब डिजाइन के मामले में स्विफ्ट से अलग दिखाई देती है। इसमें एक होरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है, जो स्विफ्ट के हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल अलग है। इसमें क्रोम स्ट्रिप भी है। मारुति ने इसमें स्लीक एलईडी हैडलाइट्स दी है, जो होरिजेंटल DRLs के साथ ही फ्रंट बम्पर का डिजाइन भी नया दिया गया है।
- इसके साथ ही नई डिजायर में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ नई डिजायर में वाई-शेप की एलईडी टेल लाइट्स दी गई है, जो क्रोम एलिमेंट से जुड़ी हुई दिख रही है।
New Maruti Dzire: एक्सपेक्टेड इंटीरियर फीचर्स
- डीलरों के पास पहुंच रही नई डिजायर के इंटीरियर फीचर्स की जानकारी तो देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें 2024 मारुति स्विफ्ट जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही नई डिजायर में मौजूदा की तरह ही डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम देखने के लिए मिल सकते हैं।
- नई डिजायर में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें सिंगल-पैन सनरूफ भी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस फीचर वाली सेगमेंट की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान बन जाएगी।
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा देखने के लिए मिल सकता है।
New Maruti Dzire: एक्सपेक्टेड इंजन
नई मारुति डिजायर में नया Z-सीरीज 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इस इंजन को नई स्विफ्ट में पहली बार इस्तेमाल किया जा चुका है। नई डिजायर में 1.2-लीटर 3 सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
New Maruti Dzire: एक्सपेक्टेड कीमत
नई मारुति डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह भारतीय बाजार में सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Hyundai Aura, Tata Tigor, और Honda Amaze से देखने के लिए मिलेगा।
- Log in to post comments