Skip to main content

IQOO एक अफोर्डेबल सीरीज पर काम कर रहा है। जिसे अगले महीने या फिर दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सीरीज में दो मॉडल कंपनी लॉन्च कर सकती है। बेस वेरिएंट में क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा तो प्रो मॉडल की मीडियाटेक के चिपसेट के साथ एंट्री होगी। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी से लैस होंगे।

30 अक्टूबर को आईकू क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस iQOO 13 को लॉन्च कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी नवंबर या दिसंबर में एक अफोर्डेबल सीरीज को लॉन्च करने की भी प्लानिंग कर रही है, जो कि Neo 10 Series है। इस सीरीज के मॉडल Neo 10 और Neo 10 Pro को लेकर डिटेल सामने आई ह

रिपोर्ट के अनुसार, बेस मॉडल में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है तो प्रो मॉडल में Dimensity 9400 चिपसेट लगा होगा। नियो 10 की सभी खूबियों की डिटेल सामने आई है। जिनके बारे में यहां बता रहे हैं।

कब है लॉन्च की उम्मीद?

फिलहाल, आईकू 13 सीरीज के लॉन्च को लेकर खबरें चल रही हैं, जो कल चाइना में एंट्री करने वाली है। इसे फ्लैगशिप सेगमेंट में लाया जा रहा है। कंपनी अगले महीने या दिसंबर में एक अफोर्डेबल सीरीज भी पेश कर सकती है। आईकू ने सीरीज को लेकर कुछ भी ऑफिशियली नहीं बताया है, लेकिन इसको लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सीरीज को लेकर ज्यादा डिटेल मिलेगी। 

iQOO Neo 10 स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

आईकू नियो 10 में 6.78 इंच की फ्लैट OLED 8T LTPO डिस्प्ले मिलेगी, जो 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

कैमरा और बैटरी

फोन 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा और डुअल कैमरा सेटअप में 50MP कैमरा मिलेगा। साथ में 8MP का सेकेंडरी सेंसर होगा, जो अल्ट्रा वाइड शॉट्स के लेने के लिए होगा। Neo 10 OriginOS 5 बेस्ड एंड्रॉइड 15 पर रन करेगा। इसमें डुअल स्पीकर, ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर जैसे फीचर मिलेंगे।

iQOO Neo 10 Pro की संभावित खूबियां

iQOO Neo 10 Pro में 2K ओलेड स्क्रीन अल्ट्रासॉनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में जैसा कि बताया मीडियाटेक 9400 चिपसेट होगा। इसमें 6,500 mAh की बैटरी होगी, जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अफवाह है कि इस सीरीज में एक और मॉडल लॉन्च होगा, लेकिन इसके बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।

News Category