नोएडा में सरकारी विभागों के लिए दीवाली के बाद आएगी यीडा की भूखंड योजना, ब्रोशर निकालने की हो रही तैयारी
दीपावली के बाद सरकारी विभागों के लिए यमुना प्राधिकरण की भूखंड योजना आने की उम्मीद है। अभी तक ब्रोशर तैयार न होने के कारण योजना में देरी हो रही है। इस योजना के तहत सरकारी विभागों को उनकी जरूरत के हिसाब से भूखंड आवंटित किए जाएंगे। कई विभागों को पहले ही सांकेतिक मूल्य पर भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं
नोएडा में सरकारी विभागों के लिए दीवाली के बाद आएगी यीडा की भूखंड योजना।
ग्रेटर नोएडा। सरकारी विभागों के लिए यमुना प्राधिकरण की भूखंड योजना की तैयारी अभी पूरी नहीं हुई है। ब्रोशर तैयार न होने के कारण दीपावली के बाद ही भूखंड योजना आने की उम्मीद है। प्राधिकरण पहली बार सरकारी विभागों के लिए भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इसके लिए दस विभागों की ओर से पहले ही प्राधिकरण को प्रस्ताव दिए जा चुके हैं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, औद्योगिक पार्कों की स्थापना के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने भी यीडा क्षेत्र में अपने कार्यालय, प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की पहल शुरू कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण से भूखंड आवंटन की मांग की है, प्राधिकरण अभी तक सरकारी विभागों को उनकी जरूरत के हिसाब से भूखंड आवंटन का फैसला करता रहा है।
कई विभागों को सांकेतिक मूल्य पर भूखंडों का आवंटन
कई विभागों को सांकेतिक मूल्य पर भूखंडों का आवंटन हुआ है, लेकिन विभागों की ओर से मांग बढ़ने पर प्राधिकरण ने अब भूखंड योजना के माध्यम से इनके आवंटन का फैसला किया है। इसके लिए विभिन्न सेक्टरों में सरकारी कार्यालयों के लिए नियोजित किए गए भूखंडों को चिह्नित किए गए हैं। बीस भूखंड चिह्नित किए गए हैं।
- Log in to post comments