हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र में शराबी को पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जबकि पुलिस का कहना है कि वह भागने के क्रम में गड्ढे में गिरकर मरा। इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक पुलिस को बंधक बना लिया। अधिकारी शांति बहाल करने की कोशिश में लगे हैं।
हाजीपुर। हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गगटी पंचायत वार्ड संख्या 6 में शराबी को पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़ने के दौरान वह भागने के क्रम में गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहीं कई पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन, कई थाना के पुलिस पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीपीओ सुरभ सुमन आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी है।
एसडीपीओ हाथ जोड़ते देखी गईं
एसडीपीओ ने कहा कि आप लोगों की सभी समस्या सुनी जाएगी उसका समाधान किया जाएगा। इस दौरान एसडीपीओ घटनास्थल पर लोगों के सामने हाथ जोड़ कर आग्रह करते दिखे
मृतक की पहचान करहटिया बुजुर्ग निवासी स्वर्गीय महावीर पासवान के 50 वर्षीय पुत्र राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है।
इलाके में कैंप करती पुलिस
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र पासवान की पुत्री की शादी होने वाली है। शादी की तैयारी को लेकर वह सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ कर पीट कर हत्या कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बंधक बनाए पुलिसकर्मी को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में जुटे हैं।
- Log in to post comments