बनारस समाचार
जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल ने यूपी-केंद्र सरकार के खिलाफ खूब सियासी कटाक्ष किए। इस दौरान दोनों नेताओं ने पीडीएम की योजनाओं को लेकर भी लोगों से आह्वान किया।
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता पल्लवी पटेल ने मंगलवार को रेबड़ी तालाब स्थित अजहरी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों का 2014 के बाद वही हाल है, जो हिटलर के समय यहूदियों का था। कहा कि पिछड़ा दलित व मुसलमान की रहनुमाई पीडीएम ही कर सकता है। भाषण की शुरुआत नमो बुद्वाय और अस्सलाम वालेकुम से की।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नेता हमारे अपने बीच से आना चाहिए, हम सिर्फ वोट डाल रहे हैं। भाजपा इसलिए जीत रही है कि बसपा, सपा और कांग्रेस कमजोर है। अब आपके पास पीडीएम प्रत्याशी के रुप में विकल्प है। कहा कि जब-जब इस वंचित समुदाय पर जुल्म ज्यादती होती है तो बड़ी सियासी पार्टियों चुप्पी साध लेते हैं। इसलिए मुद्दे पर आवाज बुलंद करने वाले ही भाजपा को सत्ता से बे-दखल करके मजलूमों को उनका हक दिला सकती है।
अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि विकास के नाम पर सत्ता में आई भाजपा से पिछले 10 वर्षों में जनता का कोई भला नहीं हुआ। पिछड़ों दलितों आदिवासियों और मुसलमानों के लिए संघर्ष करने वालों को सत्ता सौंपने का समय आ गया है। इसलिए पीडीएम ने जनता को एक विकल्प दिया है।
कमाई पढ़ाई और दवाई के सवाल पर जनता के बीच जाकर संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा। और राज सत्ता पर कब्जा कर व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा। पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव ने कहा कि वाराणसी लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच नूरा कुश्ती हो रही है। इस मौके पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल, राजेश पटेल, रामलाल पटेल, इसरार अहमद, अखिलेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
- Log in to post comments