Skip to main content
 हल्द्वानी में आज रूट डायवर्जन, प्लान देखकर घर से निकलें

हल्द्वानी में श्रीराम राज्याभिषेक शोभा यात्रा और राम-भरत मिलाप कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक यह प्लान प्रभावी रहेगा। ओके होटल से पटेल चौक तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है। इस खबर में आपको डायवर्जन प्लान की पूरी जानकारी मिलेगी।

हल्द्वनी। श्रीराम राज्याभिषेक शोभा यात्रा और राम-भरत मिलाप कार्यक्रम को लेकर शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। रविवार दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्लान प्रभावी होगा। ओके होटल से पटेल चौक तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

बड़े वाहनों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड से आने वाले वाहन टीपीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा आएंगे। यहां से तिकोनिया चौराहा होकर नैनीताल बैंक तिराहा तक आएंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम जाएंगे। यहां से तिकोनिया चौराहा होकर नैनीताल बैंक तिराहा तक आएंगे।
  •  कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन, जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा व सिंधी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी, तब लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा आएंगे। यहां से तिकोनिया चौराहा होकर नैनीताल बैंक तिराहा तक आएंगे।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली व रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जाएंगी।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें पूर्वी गेट से वर्कशाप लाइन होकर तकोनिया चौराहा और फिर हाइडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा होकर लालडांठ तिराहा से ऊंचापुल जाएंगी।
  • जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन के मध्य रहेगी, तब रोडवेज बसें पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।
  • रोडवेज, केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशाप लाइन से तिकोनिया चौराहा होकर नैनीताल रोड से गंतव्य को जाएंगी।
  • जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  • बरेली रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा काठगोदाम जाएंगे। शेष छोटे वाहन गांधी इंटर कालेज तिराहा से एफटीआइ तिराहा से आइटीआइ तिराहा होकर नवाबी रोड तिराहा से जाएंगे।
  • रामपुर रोड से हल्द्वानी व पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन आइटीआइ तिराहा से मुखानी चौराहा-नवाबी रोड होकर पनचक्की तिराहा से नहर कवरिंग रोड होकर कालटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा को जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहा से पनचक्की होते हुए हाइडिल तिराहा से नरीमन तिराहा को जाएंगे। अन्य छोटे वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से आकर रामपुर व बरेली रोड को जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होकर तीनपानी बरेली रोड की ओर जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चंबल पुल व चौफला चौराहा से कालाढूंगी रोड को जाएंगे।

काठगोदाम से शहर में आने वाले वाहन

  • जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा के मध्य रहेगी, तब महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते और नगर निगम नहर कवरिंग रोड हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज तिराहा से केमू स्टेशन तिराहा होकर ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य रहेगी, तब तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी, तब नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे

यहां रहेगी नो एंट्री

  • तिकोनिया चौराहा से वर्कशाप लाइन व ताज चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • गौलापुल से ताज चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • सिंधी चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए ताज चौराहा तक वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • ओके होटल से पटेल चौक तक प्रवेश पूर्व रूप से वर्जित रहेगा।

News Category