Skip to main content

हरियाणा की नई सरकार 15 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में शपथ लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर शहर में काम तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम स्थल के आसपास की दुकानों को 5 दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क मरम्मत के काम शुरू हो गए हैं।

पंचकूला। हरियाणा की नई सरकार 15 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे। 15 अक्टूबर को सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में नए मुख्यमंत्री को राज्यपाल द्वारा शपथ दिलवाई जाएगी।

इस आयोजन को लेकर शहर में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सेक्टर 5 के चारों ओर की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और इलाके को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है।

5 दिनों तक बंद रहेगी दुकान

इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास की रेहडी-फड़ी वालों और छोटी दुकानों को अस्थायी रूप से 5 दिनों के लिए अपनी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि यह सुरक्षा और आयोजन की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा में सीएम के साथ 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं, लेकन शुरू में 10 से 11 मंत्री शपथ लेने की संभावना है। इस बार डिप्टी सीएम की संभावना नहीं है, क्योंकि यहां कोई विवाद नहीं है। विधानसभा में जितने विधायक होते हैं, उनका 15 प्रतिशत जितने आते है, उतने ही मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। 90 का 15 प्रतिशत के हिसाब से 14 मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।