iQOO ने दिनों अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि वे दिसंबर में OriginOS 5 लॉन्च करेंगे। यह लॉन्च इवेंट 9 दिसंबर को आयोजित होना है। इसका एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। इस पोस्टर में दिख रहे स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 है।
वीवो का सब-ब्रांड iQOO जल्द अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm के स्नेपड्रेगन चिपसेट के साथ रिलीज किया जाएगा। जैसे-जैसे फोन की लॉन्च डेट करीब आ रही है कंपनी लगातार इसका प्रमोशन कर रही है। अब आईकू की ओर अपकमिंग कस्टम यूजर इंटरफेस OriginOS 5 का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें iQOO 13 का डिजाइन देखने को मिला है।
iQOO 13 का डिजाइन
iQOO के एक अधिकारी ने कंफर्म किया है कि कंपनी 9 दिसंबर को OriginOS 5 लॉन्च करने जा रही है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल सिर्फ चाइना में लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि इसी दिन फ्लैगशिप iQOO 13 भी पेश किया जा सकता है। इस पोस्टर में iQOO 13 का डिजाइन देखने को मिलता है। यह फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ रिलीज किया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा।
iQO 13 के डिजाइन की बात करें तो यह फोन बॉक्सी चैसिस के साथ राउंडेड एज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का फ्रेम मेटल का बना है, जो इसे ड्यूरेबिलिटी ऑफर करेगा। फोन के दाएं कॉर्नर पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाएगा। यह फोन ब्लू, रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा।
iQOO 13 की संभावित खूबियां
iQOO 13 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.7-इंच का 2K BOE डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। आईकू के इस फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon चिपसेट दिया जाएगा। संभव है कि यह फोन Snapdragon 8 Elite के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में VC कूलिंग सिस्टम और सिंगल लेयर मदरबोर्ड दिया जाएगा। आईकू का यह फोन IP64 रेटिंग, अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 16जीबी तक की रैम के साथ रिलीज किया जाएगा। आईकू के अपकमिंग फोन में 6,150mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
iQOO 13 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX921 लेंस होगा, जिसके साथ 50MP Samsung ISOCELL JN1 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX826 टेलीफोटो लेंस मिलेगा।
- Log in to post comments