आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने मामले में कई अहम सबूत जुटाए हैं। जांच एजेंसी ने स्थानीय अदालत ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं। सीबीआई ने 11 सबूत पेश किए हैं जिसमें डीएनए और ब्लड रिपोर्ट शामिल है। संजय राय मामले का एकमात्र आरोपी है।
कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी संजय रॉय पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीबीआई ने 11 सबूत पेश किए हैं, जिसमें डीएनए और ब्लड रिपोर्ट शामिल है। पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार कर उसे एकमात्र आरोपी माना था। सीबीआई भी संजय को एकमात्र आरोपी मानकर चल रही है
चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा
सीबीआई ने चार्जशीट में बताया कि पीड़िता के शरीर पर आरोपी के डीएनए की मौजूदगी, छोटे बाल, शरीर पर चोट के निशान, पीड़िता के खून के धब्बे मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के अनुसार संजय की मोबाइल फोन की लोकेशन का भी जिक्र है।
जोर-जबरदस्ती से लगी चोट
सीबीआई ने बताया कि संजय रॉय के शरीर पर खरोंच के निशान भी हैं। संभवत पीड़िता ने उससे बचने के लिए संघर्ष किया होगा, जिस वजह से आरोपी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए।
चार्जशीट में आगे कहा गया है कि 8-9 अगस्त की रात आरोपी क्राइम सीन पर मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है। वह अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर घटनास्थल के पास था। सीडीआर में मिली उसकी मोबाइल लोकेशन से भी इसकी पुष्टि होती है।
पीड़िता को 'V' नाम से संबोधित किया
जांच एजेंसी ने मृतक महिला को चार्जशीट में 'V' नाम दिया है। इसमें कहा गया कि ऑटोपसी के दौरान 'V' के शव पर आरोपी का डीएनए मिला है। आरोपी की जींस और जूते पर पीड़िता के खून के धब्बे थे। पुलिस ने इसको आरोपी के खुलासे के बाद 12 अगस्त को बरामद किया था। वहीं, घटनास्थल पर मिले बाल आरोपी से मेल खाते हैं।
- Log in to post comments