सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 हाल ही में शुरू हुआ है। 18 कंटेस्टेंट्स के साथ इस बार बिग बॉस के घर में एक गधे ने भी एंट्री ली है लेकिन इस गधे के कारण अब बिग बॉस की मुसीबत बढ़ती दिख रही है और पेटा (PETA) की तरफ से शो के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है।
6 अक्टूबर से छोटे पर्दे का रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज हुआ है। सलमान खान के इस रियलिटी शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। रोचक बात ये है कि एक गधा भी इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा बना है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस गधे के कारण बिग बॉस के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
खबर है कि पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) की तरफ से निर्माताओं को लीगल नोटिस भेज दिया गया है। इसके साथ ही शो के होस्ट सलमान खान से पेटा ने आग्रह भी किया है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
बिग बॉस मेकर्स को भेजा गया लीगल नोटिस
बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान गधराज के तौर पर सलमान खान ने इस गधे का परिचय कराया था और घर में उसकी एंट्री कराई। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार- पेटा इंडिया के एडवोकेसी एसोसियट शौर्य अग्रवाल ने बिग बॉस के मेकर्स को एक पत्र लिखा है और शो में गधे के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जताई है।
उन्होंने बताया है कि इस मामले को लेकर हमारे पास कई शिकायतें आ रही हैं, जिनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जानवरों के सरंक्षण को जहन में रखते हुए शो से गधे को रिहा किया जाए और पेटा इंडिया को सौंपा जाए ताकि उसे अन्य गधों के साथ अभयारण्य में रखा जा सके। इसके लिए उन्होंने सलमान खान से भी आग्रह किया है।
शो में गधराज का क्या काम?
गधराज के तौर पर बिग बॉस 18 के घर में गधे को रखा गया है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस शो में गधे का क्या काम है। जब घर में 18 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। हालांकि, अब देखना ये रोचक रहेगा कि पेटा के हस्तक्षेप के बाद शो से गधा कब बाहर आता है।
- Log in to post comments