चुनाव नतीजों में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव नतीजों के दौरान वोटों की गिनती जानबूझकर कम स्पीड से की गई। वहीं कुछ नेताओं ने तो ईवीएम तक पर सवाल उठाए हैं। आयोग ने खरगे को लिखे पत्र में कांग्रेस नेताओं के मिलने की बात मानी है।
हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव नतीजों के दौरान वोटों की गिनती जानबूझकर कम स्पीड से की गई। वहीं, कुछ नेताओं ने तो ईवीएम तक पर सवाल उठाए हैं।
खरगे को EC का पत्र
इस बीच आयोग ने खरगे को लिखे पत्र में कहा,
आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर हमने गौर किया है, जिसमें हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया गया है और कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे हमने गंभीरता से लिया है।
कांग्रेस नेताओं को मिलने के लिए बुलाया
चुनाव आयोग ने कहा कि हम पार्टी अध्यक्ष का बयान चुनावी नतीजों पर पार्टी की औपचारिक स्थिति मानते हैं। इसके चलते चुनाव आयोग ने आज शाम 6 बजे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई है।
- Log in to post comments