हरियाणा की नारनौल विधानसभा पर बहुत दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखने को मिला। जहां नारनौल सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ओमप्रकाश ने जीत की हैट्रिक लगाई तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार राव नरेंद्र सिंह तीसरी बार लगातार हार गए हैं। यह सीट दिनभर चर्चा की विषय बनी रही। पढ़िए नारनौल सीट पर दिनभर कैसे मुकाबला चला ?
हरियाणा की नारनौल विधानसभा सीट पर एक साथ दो हैट्रिक लगी। भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर विधायक बनने में कामयाब रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार हार गए हैं।
इस क्षेत्र में जहां भाजपा की रणनीति कारगर रही, वहीं भाजपा प्रत्याशी को सहानुभूति का भी बड़ा फायदा मिला। कांग्रेस प्रत्याशी को लेट टिकट मिलना और उनका पिछले लंबे समय से अटेली में सक्रिय रहना हार का कारण बन गया।
कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह ने हार की हैट्रिक को टालने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी। उन्होंने इस चुनाव को करो या मरो की स्थिति मानते हुए लड़ा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नारनौल में बुलाकर सैनी वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया
वहीं पुरानी पेंशन योजना सहित कांग्रेस के तमाम वादों पर जनता को अपने साथ लेने का बड़ा प्रयास किया। इन तमाम प्रयासों पर ओमप्रकाश यादव और भाजपा की रणनीति हावी रही।
भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने जिले में सबसे बड़ी जीत हासिल की और अकेले विधायक बने हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान वाले वोटों का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल की है। जिले की चारों सीटों में से केवल इसी सीट पर एकतरफा जीत हुई है। शेष में कांटे की टक्कर रही है।
उम्मीदवार पार्टी राउंड - 1 राउंड-2 राउंड-3 राउंड-4 राउंड-5 राउंड-6 राउंड-7 राउंड-8 राउंड-9 राउंड-10
ओमप्रकाश यादव बीजेपी 5121, 3946, 4772, 5029, 5612, 6144, 6049, 5133, 4830, 4958
नरसिंह इनेलो 36, 60, 47, 34, 30, 43, 75, 39, 24, 22
राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस 3481, 3835, 3510, 3848, 3734, 3438, 3438, 2823, 2684, 3812
रविंद्र सिंह मटरू आप 232, 436, 475, 192, 460, 1135, 963, 1147, 525, 283
सुरेश कुमार सैनी जेजेपी 14, 75, 72, 13, 17, 41, 28, 34, 40, 14
तेजप्रकाश बीएससीपी 02, 03, 03, 05, 10, 35, 32 , 10, 09, 01
विकास आरआरपी 03, 02, 05, 02, 01, 16, 11, 08, 02, 01
उमाकांत निर्दलीय 03, 13, 13, 10, 14, 71, 74, 50, 14, 10
कृष्ण कुमार पुत्र श्री राजकुमार निर्दलीय 40, 20, 58 ,16, 09, 13, 07, 08, 08, 21
कृष्ण कुमार निर्दलीय 04, 06, 15, 05, 40, 12, 14, 08, 14, 10
सबाराम निर्दलीय 00, 04, 09, 02, 03, 06, 09, 03, 01, 10
नोटा नोटा 47, 28, 35, 41, 29, 63, 84, 50, 46, 41
नारनौल विधानसभा सीट
उम्मीदवार पार्टी राउंड - 11 राउंड-12 पोस्टल बैलेट कुल
ओमप्रकाश यादव बीजेपी 4838 415 788 57635
नरसिंह इनेलो 25 02 11 448
राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस 4648 495 718 40464
रविंद्र सिंह मटरू आप 254 46 40 6188
सुरेश कुमार सैनी जेजेपी 85 03 04 440
तेजप्रकाश बीएससीपी 03 00 01 114
विकास आरआरपी 04 01 00 56
उमाकांत निर्दलीय 08 00 06 286
कृष्ण कुमार पुत्र श्री राजकुमार निर्दलीय 04 01 06 211
कृष्ण कुमार निर्दलीय 16 00 04 148
सबाराम निर्दलीय 03 01 00 51
नोटा नोटा 56 04 11 535
- Log in to post comments