Skip to main content

जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणामों में नेकां-कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। महबूबा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए और आगामी सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अब तक के आए रुझानों के अनुसार नेकां और कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। नतीजों के बीच पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को जीत पर बधाई दी।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मैं एनसी नेतृत्व को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए भी बधाई देना चाहती हूं।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नतीजों के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेकां और कांग्रेस गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत मिल रही है। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम होंगे।

पीडीपी कार्यकर्ताओं से की अपील

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं पीडीपी के कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि उतार चढ़ाव आते रहते हैं हिम्मत नहीं हारनी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए एक मजबूत सरकार बनाना जरूरी है।

News Category