Skip to main content

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार कई ऐसे चेहरे देखने को मिले हैं जो ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा तो हैं लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी कुछ खास नहीं मिली। अब वह बिग बॉस से अपने करियर की रुकी गाड़ी को एक बार फिर आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। तमाम कंटेस्टेंट्स के बीच अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग ने भी हिस्सा लिया है।

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे शामिल हुए हैं। विवियन डिसेना से लेकर चाहत पांडे तक, शो में कुछ पॉपुलर चेहरों ने शिरकत की है। इन सबके बीच आलिया भट्ट की को-स्टार चुम दरांग ने भी 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लिया है। 

चुम दरांग ग्लैमर की दुनिया में नया नाम नहीं हैं। उन्होंने आलिया भट्ट के अलावा बी टाउन के कुछ और सितारों संग भी काम किया है। हालांकि, चुम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नामी चेहरा नहीं हैं, लेकिन बिग बॉस 18 में आने के बाद उन्हें नोटिस किए जाने की संभावना तेज हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश से हैं चुम दरांग

16 अक्टूबर, 1991 को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में जन्मी चुम दरांग एक्टिंग के ख्वाब को पूरा करने के लिए मुंबई आई थीं। उन्होंने टूरिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। चुम को हमेशा से एक्टिंग का शौक रहा है और यही शौक उन्हें मायानगरी मुंबई खींच ले आया।

चुम ने वेब सीरीज से डेब्यू किया था। वह 'पालात लोक' में छोटे से रोल में नजर आई हैं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसके जरिये उनका एक्टिंग करियर ग्राफ पहले से थोड़ा इम्प्रूव जरूर हुआ। 'बधाई दो' फिल्म में चुम ने भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड का रोल किया था। 

जीते कई ब्यूटी पेजेंट्स भी

एक्टिंग से पहले चुम ने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया और उन्हें जीता भी। उन्होंने मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल, 2017 का ताज जीता था। इसके अलावा वह 'मिस इंडिया अर्थ 2016', और 'मिस एशिया वर्ल्ड 2017' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह Miss AAPSU (All Arunachal Pradesh Students' Union) का का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं।

भेदभाव का हुईं शिकार

चुम दरांग को एक्टिंग लाइन में आने के बाद भेदभाव का भी सामना करना पड़ा। वह यहां नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार हो चुकी हैं। कभी कोई उन्हें 'मिस चाइनीज' तो कभी 'चिंकी' कहकर चिढ़ाता था।

आलिया भट्ट को लेकर कही ये बात

हाल ही में सिद्धार्थ कनन यूट्यूब पर चुम दरांग का इंटरव्यू अपलोड किया गया। इसमें एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने आलिया भट्ट के साथ काम किया है। वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में तमाम कोठे वाली लड़कियों में से एक थीं। चुम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आलिया को याद भी होगा कि वह कौन हैं या आलिया उन्हें पहचान तक पाएंगी।

अरुणाचल प्रदेश में है बिजनेस

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ चुम बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने 2018 में पासीघाट में ही 'कैफे चू' नाम से रेस्टोरेंट खोला। हाल फिलहाल में उनका फुल फोकस 'बिग बॉस 18' शो पर है।

News Category