Skip to main content

आगरा समाचार

भीषण गर्मी में ताज का दीदार करने आए पर्यटकों का बुरा हाल रहा। दो पर्यटकों की फिसलने से हड्डी टूट गई, वहीं भीषण गर्मी में आठ पर्यटक बेहोश हो गए। सभी को प्राथमिक चिकित्सा दिलाई गई।

आगरा में गर्मी का सितम जारी है। रविवार को भीषण गर्मी और तपती धूप से ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक समेत 8 बेहोश हो गए। इनका बीपी गड़बड़ा गया। इनको तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दिलाई गई। दो पर्यटक फिसलने से चुटैल हो गए। बच्चे के गर्दन और महिला पर्यटक के हाथ में माइनर फ्रेक्चर बताया है
ताजमहल देखने के लिए सुबह से ही लंबी कतार लगने लगीं। जैसे ही सूर्य सिर की सीध में आया, लोग गर्मी से बेचैन होने लगे। तेज धूप बर्दाश्त नहीं कर पाने से लाइन में लगी इजिप्ट की मोना गश खाकर गिर गईं। सुरक्षाकर्मी तत्काल इनको ताजमहल पर बनी डिस्पेंसरी लेकर गए। यहां इनको दवाएं देने से सामान्य हुईं।

इनके अलावा गर्मी के कारण ही मणिपुर की नेंग्खोकिम लहुंगम, गुजरात की मफीबेन मंगलाबाई पटेल, कर्नाटक की पुष्पा पीटर, गुजरात की देविका गोयल और यूपी सागर और 8 साल की बच्ची भी गर्मी से बेहोश हो गई।

पश्चिम गेट पर पार्किंग के पास झारखंड के बुजुर्ग युगेश्वर साहू गश खाकर गिर गए। इन्हें पास के दुकानदार ने तत्काल लिटाकर स्वास्थ्य टीम को सूचना दी। चिकित्सकीय टीम ने बताया कि गर्मी और लू के कारण इनकी हालत बिगड़ गई। बीपी भी कम हो गया था। दवा देने के बाद ये सामान्य हो गए थे।

पानी पीने गया बालक फिसला
आंध्र प्रदेश के सलीम खान ने बताया कि दोपहर करीब 4 बजे वे ताजमहल देखने के दौरान पानी पीने के लिए गए। उनका 7 साल का बेटा मोहम्मद आहिल रेलिंग के पास फिसल गया और गर्दन की हड्डी में चोट लगी। टीम ने निजी अस्पताल में लेकर गए, यहां इंजेक्शन लगाया और एक्सरे कराया। इसमें माइनर फ्रैक्चर बताया है। बिहार की सुमित्रा देवी भी ताजमहल की सीढि़यों से फिसल गईं और इनके हाथ में चोट लग गई। इनकी ताजमहल स्थित डिस्पेंसरी में ही ड्रेसिंग कर दी। यहां माइनर फ्रेक्चर की आशंका जताई है।

News Category

Place