आगरा समाचार
नाथ संप्रदाय के मठाधीश चैतन्यनाथ बाबा की हत्या उनके ही शिष्य ने की थी। पुलिस ने कातिल को बिहार के सिवान से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाबा द्वारा गलत हरकत किए जाने पर उसे गुस्सा आ गया। इसी वजह से डंडे से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी।
आगरा कैंट स्थित लालनाथ समाधि पार्क में नाथ संप्रदाय के मठाधीश चैतन्यनाथ बाबा की हत्या का थाना सदर पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार बाबा की हत्या उनके शिष्य ने डंडे से प्रहार कर की थी। पुलिस ने हत्यारोपी को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बिहार के सिवान जिले से पकड़ा है। लूटा गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। हत्या के पीछे बाबा के गलत हरकत करने की बात पुलिस ने खुलासे में उजागर की है
सदर क्षेत्र स्थित लालनाथ समाधि परिसर में 12 मई को मठाधीश बाबा चैतन्यनाथ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। आश्रम के लोगों ने आनन-फानन में बाबा को समाधि दे दिए थे। बाबा के छोटे भाई मुन्ना मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर बाबा की हत्या की आशंका जताई थी। साथ ही समाधि से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि बाबा का मोबाइल और कीमती चीजें भी गायब हैं। कमरा अस्त व्यस्त है। इसके बाद 24 मई को पुलिस ने बाबा का शव समाधि से निकालकर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाबा की हत्या सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करके होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया था। खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई थीं।
एसीपी सदर पीयूषकांत ने बताया कि बाबा चैतन्यनाथ की हत्या के मामले में बाबा के लूटे हुए मोबाइल की लोकेशन बिहार के सिवान जिले में मिली। इस पर सिवान से बिहार के सहरसा जिले के अक्षय गुप्ता उर्फ बाल योगी को पकड़ा गया। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में अक्षय गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर आश्रम में आता जाता रहता था।
इसक्रम में बीते 10 मई को भी वह आश्रम पहुंचा था। बाबा चैतन्यनाथ ने उसके खाने पीने की व्यवस्था की थी। उसका कहना है कि जब वह बाबा की सेवा कर रहा था तब महंत ने उसके साथ गलत हरकत कर दी। इस पर गुस्से में आकर उसने डंडे से प्रहार करके बाबा की हत्या कर दी और बाबा का मोबाइल लेकर वह भेष बदलकर वहां से अपने गांव पीपरा, सहरसा के लिए निकल गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंड़े को भी बरामद किया है।
परिजनों ने खुलासे पर उठाए सवाल
मृतक बाबा के भाई और वादी मुन्ना मिश्रा ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बाबा चैतन्यनाथ की हत्या में केवल एक व्यक्ति शामिल नहीं है। उन्हें मल्टीपल फ्रेक्चर हुए थे। ऐसे में सुनियोजित तरीके से की गई इस हत्या में कई लोग शामिल रहे हैं। जबकि पुलिस ने खुलासे में सिर्फ एक व्यक्ति को ही आरोपी बता रही है। उनका आरोप है कि मठ की करोड़ों रुपये की संपत्ति को हथियाने के लिए बाबा चैतन्यनाथ की हत्या की गई है। इसमें कई बड़े लोगों का हाथ होने का अनुमान है। वह इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जांच की मांग करेंगे।
हिंदू महासंघ ने मांगा एक करोड़ मुआवजा
अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार ने महंत चैतन्यनाथ की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने और पीड़ि़त परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस दौरान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
- Log in to post comments