Skip to main content

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग 2017 से पहले दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और कहा कि अगले दो वर्ष में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ये दल जाति, मत और मजहब के नाम पर देश और प्रदेश के सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करते हैं। उन्होंने लोगों से विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग 2017 के पहले दंगाइयों के सामने घुटने टेकते और नाक रगड़ते थे।

सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयामों को छुआ है। 2017 के पहले इस उत्तर प्रदेश का सीडी रेश्यो 44 फीसदी था, जो आज बढ़कर 60 फीसदी तक जा चुका है, जिसे हमें 65 फीसदी तक ले जाना है।