Punjab News: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मान सरकार ने किए ताबड़तोड़ 74 अधिकारियों के तबादले
रविवार को पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल भगवंत मान सरकार ने रविवार को बड़ा फेरबदल करते हुए 74 जिला माल अधिकारियों तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद से विभाग ने उक्त अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर तैनात होने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
तरनतारन। पंजाब में रविवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पंजाब सरकार द्वारा जिला माल अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए।
पंजाब सरकार ने किए 74 तबादले
पंजाब सरकार ने कुल 74 तबादले करते हुए तरनतारन जिले में भी फेरबदल किया है। जिला माल अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा को तरनतारन जिले का एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया है। जबकि खडूर साहिब में तैनात नायब तहसीलदार को जगराओं भेज दिया है।
पट्टी में तैनात नायब तहसीलदार करनदीप सिंह भुल्लर को खडूर साहिब भेज दिया गया है। भिखीविंड में तैनात रुपिंदरपाल सिंह बल का बुढ़लाडा में तबादला किया गया है। विभाग ने उक्त अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर तैनात होने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
- Log in to post comments