Skip to main content

पठानकोट में 48 घंटे के भीतर दिखे नौ संदिग्ध, पुलिस और BSF का सर्च ऑपरेशन जारी, DSP ने कहा- डरें नहीं

पठानकोट जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India- Pakistan Border) पर नौ संदिग्धों को दिखाई देने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। पुलिस ने चकराल के करीब 10 किलोमीटर इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और बीएसएफ ने संदिग्धों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। ड्रोन और सेटेलाइट से भी क्षेत्र की तलाशी की जा रही 

भारत-पाकिस्तान की अतंरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पठानकोट जिले के सीमावर्ती गांवों में 48 घंटे में नौ संदिग्ध दिखाई देने से सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं हैं। सबसे पहले बुधवार को बमियाल हलके के गांव छोड़ीया में एक महिला ने तीन संदिग्ध देखे।

वीरवार सुबह भी इसी गांव में दो संदिग्ध देखे गए। इसके बाद वीरवार शाम को रावी दरिया के निकट जम्मू-कठुआ की सीमा से सटे गांव चकराल में दो युवकों ने चार संदिग्ध देखे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।