Skip to main content

Railway News: गोरखपुर से एलटीटी के बीच 20 फेरे में चलेगी पूजा स्पेशल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

त्योहारों में मुंबई जाने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए रेलवे प्रशासन ने 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 फेरा में चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन गोरखपुर से 24 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी।

 गोरखपुर। त्योहारों में मुंबई आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 फेरा में चलाने की घोषणा की है।

यह ट्रेन गोरखपुर से 24 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे।

- 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से रात 09:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भोपाल, नासिक रोड होते हुए तीसरे दिन सुबह 07:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी

- 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एलटीटी से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भोपाल, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम 06:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर के रास्ते छपरा से अमृतसर के बीच चलेगी स्पेशल 

गोरखपुर : गोरखपुर और कप्तानगंज के रास्ते 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा त्योहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 फेरा में चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 09:55 बजे रवाना होकर सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

अमृतसर से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 02:00 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच लगाए जाएंगे।