तीन महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी को किया था आखिरी कॉल; खाना पैक करने में देरी पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला
राजौरी गार्डन इलाके में एक ढाबे में ऑर्डर में देरी को लेकर हुए विवाद के बाद बुधवार तड़के एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित हरनीत सिंह सचदेवा (29) मंगलवार तड़के एक ढाबे पर गया था और उसने खाने का ऑर्डर दिया था।
दिल्ली। राजौरी गार्डन इलाके में खाना ऑर्डर करने के बाद पैक करने में हुई देरी को लेकर हुए झगड़े में ढाबा मालिक और उसके कर्मचारियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को डंडे के साथ कबाब बनाने में प्रयुक्त होने वाले रॉड से पीटा गया। पिटाई के बीच ही युवक बेसुध हो गया।
ढाबा मालिक और उसका बेटा गिरफ्तार
घायल हरनीत सिंह सचदेवा को उसके साथी रघुबीर नगर स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने हत्या की धारा में प्राथमिकी कर ढाबा के मालिक अजय नरूला और उसके बेटे केतन नरूला को गिरफ्तार कर पिटाई में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पेशे से पेंटर था हरनीत
हरनीत अपने परिवार के साथ चंद्र विहार में रहते थे। परिवार में मां और पत्नी है। हरनीत पेशे से पेंटर थे। मंगलवार रात करीब 3.00 बजे वह टैगोर गार्डन के डी-ब्लॉक स्थित काफिला ढाबा में खाना लेने पहुंचे। काउंटर पर ऑर्डर करने के काफी देर बाद भी खाना नहीं आया, तो उन्होंने पूछा।
इस पर स्टाफ ने कुछ देर और लगने की बात कही। काफी देर होने पर हरनीत ने गुस्से से फिर पूछा, तो स्टाफ ने उनसे बदसलूकी की। कहासुनी के बाद स्टाफ ने कॉल कर ढाबा मालिक अजय और केतन को बुला लिया। कुछ देर बाद दोनों चार-पांच लोगों के साथ वहां पहुंचे। आते ही इन लोगों ने हरनीत को जमकर पीटना शुरू कर दिया।
हरनीत के दोनों दोस्तों ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया, तो उन पर भी हमला किया गया। काफी देर पिटाई करने के बाद हरनीत बेहोश हो गए। दोस्त उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद हरनीत का शव परिवार को सौंपा गया। मृतक के शरीर पर चोट के दर्जनों निशान मिले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ढाबे से जो सीसीटीवी फुटेज मिली हैं, उसमें आरोपित पिता-पुत्र हरनीत की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने वहां लगी डीवीआर को जब्त कर लिया है।
तीन महीने पहले हुई थी हरनीत की शादी
हरनीत की शादी करीब तीन महीने पहले हुई थी। उसकी मां ने बताया कि हरनीत शाम सात बजे घर से निकला था। देर रात साढ़े तीन बजे उसने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की।
उसने कहा कि बारिश के कारण वह कहीं फंसा है, जल्द ही लौटेगा, लेकिन रात करीब साढ़े चार बजे उसके दोस्त ने फोन कर कहा कि हरनीत की किसी से हाथापाई हुई है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल है। उसे हम लोग अस्पताल लेकर आए हैं। उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
देर रात तक चलने वाले ढाबों से स्थानीय लोग परेशान
आखिर इतनी देर रात तक ढाबा कैसे खुला था, यह बड़ा सवाल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई ऐसे ढाबे हैं, जो पूरी रात चलते हैं।
यहां आए दिन लोग झगड़ते रहते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है, लेकिन पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी की कार्रवाई इनके खिलाफ शायद ही कभी होती है। लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में गश्त को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन क्या पुलिस को देर रात तक चलने वाले इस ढाबों के बारे में नहीं पता है।
- Log in to post comments