Skip to main content

Google Messages में ग्रुप चैट को खोजना और शुरू करना होगा आसान, नया फीचर ला रहा है ऐप

ऐप ने अपने यूजर के लिए एक नया फीचर पेश किया है । इस फीचर की मदद से किसी भी ग्रुप चैट को आसानी से खोज सकते हैं या इसे शुरू कर सकते हैं। यहां हम आपको इस फीचर के बारे में बताएंगे कि ये कैसे काम करता है। इसके अलावा आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस में इसका इस्तेमाल कैसे कर सकेंगे।

 गूगल के भारत के साथ दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो इसकी अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। Google Messages भी इनमें से एक है। आपको बता दें कि मैसेजिंग ऐप ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है।

Google Messages के इस नए फीचर के साथ यूजर के लिए ग्रुप चैट को ढूंढना और शुरू करना आसान हो जाता है। बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर अब न्यू कॉन्वर्शेसन स्क्रीन में किसी खास ग्रुप को खोज सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसे काम करता है फीचर

  • आपको बता दें कि पहले यूजर्स को किसी ग्रुप को खोजने के लिए अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मैन्युअली स्क्रॉल करना पड़ता था।
  • मगर नया फीचर इस प्रोसेस को सरल बनाता है, जिससे यूजर अपने नाम, मेंबर या किसी खास कीवर्ड के आधार पर ग्रुप को जल्दी से ढूंढ सकते हैं।
  • अगर आप ग्रुप का नाम जानते हैं तो आप इसे सीधे भी सर्च कर सकते हैं।

कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Google Messages ऐप लॉन्च करें।
  • अब ऊपरी दाएं कोने में, नई बातचीत शुरू करने के लिए प्लस आइकल (+) पर टैप करें।
  • इसके बाद सर्च बार में उस ग्रुप का नाम टाइप करें जिसे आप ढूंढना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप टाइप करेंगे, Google मैसेज मिलते-जुलते ग्रुप सुझाएगा।
  • अब बातचीत शुरू करने के लिए मनचाहे ग्रुप पर टैप करें।

डुअल सिम कार्ड पर RCS

  • इसके साथ ही मैसेज ने Google डुअल सिम डिवाइस सपोर्ट के साथ अपनी एडवांस मैसेजिंग सर्विस, RCS की एक्सेस का बढ़ा रहा है।
  • 9to5Google के अनुसार, Google मैसेज अब डुअल सिम डिवाइस के लिए RCS सपोर्ट शुरू कर रहा है।
  • यह अपडेट यूजर्स को दोनों सिम कार्ड पर रीड रिसीट, टाइपिंग इंडिकेटर और हाई-क्वालिटी इमेज शेयरिंग जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

News Category