Skip to main content

HMD Crest 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला 8GB+256GB जिसकी कीमत 13999 रुपये और दूसरा 6GB+128GB जिसे अमेजन से 11999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन कीमत के लिहाज से कैमरे के मामले में बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है साथ में 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट भी टाइट है तो ऐसे में हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं, जो किफायती सेगमेंट में अच्छे-खासे फीचर्स ऑफर करता है। हम HMD Crest 5G की बात कर रहे हैं, जिसमें सेगमेंट फर्स्ट डुअल एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 5,000 mAH की बैटरी से पावर लेता है। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर बूस्ट करता है।

कम दाम में अच्छा कैमरा

स्मार्टफोन कीमत के लिहाज से कैमरे के मामले में बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर बैक में दिया गया है, साथ में 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। खास बात है कि इसमें सेल्फी के लिए 50MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है जो ऐसा करता है

प्राइस और स्टोरेज वेरिएं

HMD Crest 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला 8GB+256GB जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। दूसरा 6GB+128GB जिसको अमेजन से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन केवल मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया जाता है। अमेजन पर फोन को खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर अमेजन की टर्म एंड कंडिशन पूरी होती हैं तो डिवाइस की प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाएगी।

HMD Crest 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- फोन में 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले है, जो 90 हर्टज के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।

प्रोसेसर- फोन में Unisoc T760 चिपसेट लगाया गया है। जिसे Mali-G57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। ऑक्टा-कोर चिपसेट एक मिडरेंज चिपसेट है।

बैटरी- स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

News Category