Skip to main content

UP T20 League 2024 का आज से होगा आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

गोरखपुर लायंस कानपुर सुपरस्टार्स काशी रुद्रस नोएडा सुपर किंग्स लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स छह टीमें हैं जो 25 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेलेंगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे और फाइनल 14 सितंबर को होगा। सभी मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण के शानदार आयोजन के बाद, यह लीग अपने दूसरे सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। दूसरे सीजन का पहला मैच 25 अगस्त को पहले सीजन के फाइनलिस्ट काशी रुद्रस और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा। रुद्रस ने उद्घाटन संस्करण के फाइनल में जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मावेरिक्स को सात विकेट से हराया था।

टूर्नामेंट का दूसरा सीजन छह टीमों, गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रस, नोएडा किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन चरण के दौरान प्रत्येक टीम अन्य पांच टीमों से दो बार खेलेगी। लीग चरण के बाद क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल सहित प्लेऑफ होंगे।

यूपी टी20 लीग ऑनलाइन कहां देखें?

यूपी टी-20 लीग का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

यूपी टी20 लीग टीवी पर कहां देखें?

यूपी टी-20 लीग का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।

बता दें कि मैच पहले रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में अभिनेता आयूष खुराना और अभिनेत्री कीर्ति सेनन अपने जलवे बिखेरेंगे। साथ ही रैप गायक बादशाह फैंस का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम के बाद मैच खेला जाएगा।

News Category