दिल्ली के कनॉट प्लेस में LED स्क्रीन पर चला अश्लील वीडियो, शख्स ने देखा तो पुलिस को किया कॉल; FIR दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलाया गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है जब बाजार के एच-ब्लॉक में एक बोर्ड पर वीडियो चलने लगा। राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को कॉल की। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है ।
नई दिल्ली। लुटियंस दिल्ली के कनॉट प्लेस में विज्ञापन के लिए लगी एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया है। राहगीर ने समय रहते हुए पुलिस को सूचना दे दी तब जाकर वीडियो को बंद कराया गया।
मालमे में कनॉट प्लेस थाने में पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एनडीएमसी का कहना है कि एलईडी स्क्रीन को किसी ने हैक कर लिया था जिसकी वजह से यह घटना हुई है। हैक होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रात को स्क्रीन पर चलने लगा अश्लील वीडियो
पूरा मामला कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में लगे डिजिटल स्क्रीन का है। शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगे। इस दौरान वहां परिवार के साथ मौजूद लोग असहज हो गए। एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी तो इस वीडियो को बंद कराया गया।
एनडीएमसी ने अपने जारी बयान में बताया है कि एनडीएमसी अपने क्षेत्र में दो तरह के पैनल संचालित कर रही है, एक पैनल विज्ञापन के लिए है और दूसरा पैनल इंटरेक्टिव टच स्क्रीन है। दोनों पैनल अंतरराष्ट्रीय मानक के हैं और एक सर्वर द्वारा नियंत्रित होते हैं। जो कि जो फायरवाल और एंटीवायरस से पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह घटना अपनी तरह की एक अलग घटना है, हमें कल ही इसके बारे में पता चला और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फायरवाल का उल्लंघन कैसे हुआ।
एनडीएमसी ने कहा कि चूंकि केवल एक स्थान का उल्लंघन हुआ है और अन्य 49 स्थानों पर कोई समस्या नहीं थी, इसलिए यह माना जा सकता है कि किसी ने किसी उन्नत तकनीक का उपयोग करके एक स्थान को हैक कर लिया है, जिसका हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
- Log in to post comments