Skip to main content

एक्सटेंशन बोर्ड की छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, सावधानी बरतना बहुत जरूरी

ज्यादातर घरों में एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस दौरान कुछ बुनियादी चीजें होती हैं जिन्हें बहुत से लोग नजरअंदाज कर देते हैं और वही आगे चलकर बड़ी मुसीबत बन जाती हैं। एक छोटी सी गलती ही घर को आग की लपटों में बदल सकती है। यहां कुछ जरूरी चीजें बताने वाले हैं जो आपको सेफ्टी के लिहाज से हमेशा ध्यान रखनी चाहिए।

 आमतौर पर एक्सटेंशन बोर्ड इस्तेमाल करते वक्त ज्यादातर घरों में छोटी-छोटी मिस्टेक की जाती हैं, जो बहुत लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। यहां तक कि इस लापरवाही के कारण बड़ी मुसीबत भी आ जाती है, जिससे निपटना एक अलग चुनौती है। अगर आप भी घर में एक्सटेंशन बोर्ड इस्तेमाल करते वक्त कुछ गलतियां कर रहे हैं तो आपको सबक लेना चाहिए और तुरंत ये मिस्टेक बंद कर देनी चाहिए। नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। यहां कुछ बुनियादी चीजें बताने वाले हैं, जो एक्सटेंशन बोर्ड के मामले में जरूर ध्यान रखनी चाहिए।

भारी पड़ सकती है छोटी-सी मिस्टेक

कई लोगों की आदत होती है कि वह एक्सटेंशन बोर्ड को अपने बिस्तर या तकिया के किनारे रख लेते हैं, जो कि सेफ्टी के लिहाज से पूरी तरह गलत है। इसलिए सलाह दी जाती है कि एक्सटेंशन बोर्ड को कभी भी बिस्तर के पास न रखें। जिस तार से बोर्ड में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई हो रही है उसकी भी सही से जांच कर लें कि कहीं से वह कटा तो नहीं है

खरीदारी के वक्त क्या करें?

जब भी नया एक्सटेंशन बोर्ड खरीदें तो इस दौरान कुछ बुनियादी चीजों को जेहन में रखना चाहिए।

घटिया क्वालिटी- चंद पैसे बचाने के चक्कर में कभी भी घटिया क्वालिटी का एक्सटेंशन बोर्ड न खरीदें। क्योंकि इस मामले में लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है।

लोड के लिहाज से- अगर किसी एक्सटेंशन की क्षमता एक बड़ा उपकरण चलाने की और आप उस पर कई सारे उपकरण चलाएंगे तो मुसीबत खड़ा होना लाजमी है। इसलिए बोर्ड खरीदते वक्त ध्यान रखें कि किस चीज के लिए आप खरीदारी कर रहे हैं। मतलब जितना लोड है उस हिसाब से ही एक्सटेंशन बोर्ड खरीदें।

शॉर्ट सर्किट से खुद को बचाएं

हमेशा एक्सटेंशन बोर्ड की वायर लंबी रखनी चाहिए। ताकि शॉर्ट सर्किट होने पर आपको पता चल सके। अगर छोटी वायर होगी तो वह जल्दी जल जाएगी और ऐसे में रिस्क भी बढ़ जाएगा। शॉर्ट सर्किट होने का मुख्य कारण तार कटा होना होता है। इसलिए जिस तार को एक्सटेंशन के साथ जोड़ रहे हैं वह भी अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा कुछ और चीजें हैं जो ध्यान रखनी चाहिए। 

1. हमेशा बड़े उपकरणों के लिए अच्छी क्वालिटी का एक्सटेंशन खरीदना चाहिए। 

2. बिजली से जुड़े काम में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 

3. अगर कुछ गड़बड़ दिखे तो तुरंत उसे ठीक करवा लेना चाहिए। 

4. घर में फिटिंग करवाते वक्त अच्छी क्वालिटी के वायर इस्तेमाल करने चाहिए। 

News Category