Haryana Election: राज्य मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागु है। हरियाणा के परिवहन व बाल एवं महिला विकास राज्य मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। असीम गोयल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। बता दें कि हरियाणा के सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव होने वाला है।
अंबाला। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल को आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। अंबाला के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उनके द्वारा अपने नाम के बैग, घड़ी, कपड़े इत्यादि वितरण करके प्रचार करने का आरोप है। जिसकी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
- Log in to post comments