जिस कारण से दफ्तर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह लाइन दिल्ली में रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जोड़ती है। डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट जानकारी दी।
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि शनिवार सुबह रेड लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण शाहदरा और दिलशाद गार्डन के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी हुई।
बाकी लाइनों पर सामन्य सेवा-DMRC
रेड लाइन दिल्ली में रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यू बस अड्डा से जोड़ती है। डीएमआरसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शाहदरा और दिलशाद गार्डन के बीच सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा।
25 अगस्त से हर रविवार ट्रेनों के समय में बदलाव
बता दें शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर 25 अगस्त से हर रविवार ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिस वजह से इन रूटों पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को लाभ मिलेगा।
इन रूटों पर हर रविवार को अब सुबह 6 बजे चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी ने बताया कि दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच मेट्रो का परिचालन हर रविवार को अब सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा। इन रूटों पर रविवार को मेट्रो का परिचालन सुबह 8.00 बजे से होता है।
- Log in to post comments