Skip to main content

Delhi News: मदरसा में संदिग्ध हालात में पांच वर्षीय छात्र की मौत, लोगों ने पिटाई का आरोप लगाकर किया हंगामा

 पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के इलाके में एक पांच साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मौत का कारण पिटाई बताकर खूब नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

 पूर्वी दिल्ली। दयालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा तालीमुल कुरआन में संदिग्ध हालात में पांच वर्ष के छात्र की मौत हो गई। बच्चे के पिता बुलंदशहर में रहते हैं। पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार रात हंगामा किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे के शरीर पर दाने हो रहे हैं, आशंका है बीमारी की वजह से मौत हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का चला

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली के बृजपुरी इलाके के एक मदरसे में पांच वर्षीय लड़के की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में लड़के की गर्दन, पेट और कमर पर बड़ी संख्या में दाने और छाले सामने आए हैं। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

यह विडियो भी देखें

 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें मदरसे में बच्चे की मौत के संबंध में शुक्रवार रात करीब 9:52 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। लड़के की मां ने बताया कि उसने करीब पांच महीने पहले अपने बेटे को मदरसा भेजा था।