पटना जिला को तीन नए जोन में बांट दिया गया है। जोन बांटे जाने से यहां के 25 लाख लोगों को सहूलियत होगी। सभी अंचल को मौजा हल्का और थाना क्षेत्र का विभाजित कर दिया गया है। पटना सिटी अंचल में अजीमाबाद हल्का की जगह किलेदारी अब अस्तित्व में आया है। वहीं सदर अंचल में 10 थाने और 18 मौजे होंगे।
पटना : सदर अंचल को बांटकर तीन नए अंचल पटना जिला के मानचित्र पर आ गए हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सरकार के निर्णय को लेकर गजट जारी कर दिया है। अंचलों में नए अंचलाधिकारी व कर्मियों की पदस्थापना होगी।
सभी अंचल को मौजा, हल्का और थाना क्षेत्र का बंटवारा कर दिया गया। क्षेत्र विभाजन के अनुसार दस्तावेज को विभक्त कर संबंधित कार्यालय को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे राजधानी के करीब 25 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा। जमीन संबंधी काम हों या कई तरह के प्रमाणपत्र बनवाना हो, लोगों को 20 से 25 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिल जाएगा। अब अधिक से अधिक 10 किलोमीटर के अंदर ही अंचल कार्यालय होंगे।
सदर अंचल में 18 मौजे व 10 थाने
सदर अंचल में नगर निगम के नूतन राजधानी-2 एवं पाटलिपुत्र की जगह अब राजापुर हल्का होगा। इसके अंतर्गत महुली-06, यारपुर 18, दुजरा 4, दुजरा दियारा 131 एवं राजापुर 3 हल्का आएंगे। नूतन राजधानी 1 की जगह जगह अब मीठापुर हल्का होगा। इसमें चांदपुर बेला 28, जक्कनपुर 29, पुरंदरपुर 27 एवं मीठापुर 19 मौजा होंगे।
कंकड़बाग हल्का में हनुमाननगर 8, पृथ्वीपुर 5, सादिकपुर योगी 9, नवरतनपुर 7 एवं लोहानीपुर 6 मौजा को रखा गया है। इसके अलावा नूतन राजधानी 1 के कुछ हिस्से एवं बांकीपुर की जगह बांकीपुर हल्का में अडरा 20, मुहर्रमपुर 137, काजीपुर 4, एवं मुसल्लहपुर हाट 2 मौजा को रखा गया है। सदर अंचल में गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकारनगर एवं सचिवालय थाने आएंगे
पाटलिपुत्र अंचल में रखे गए 6 थाने
पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र की जगह दीघा हल्का में दीघा 1, दीघा दियारा 140, मैनपुरा 2, नूतन राजधानी 2 की जगह शेखपुरा हल्का में शेखपुरा 9, शेरुल्लाहपुर 8, खाजपुरा 11, आमुकुढ़ा 13, समनपुरा 12 एवं सलेमपुर डुमरा 10 मौजा को रखा गया है।
इसी तरह चितकोहरा 17, पहाड़पुर 14, सधनपुरा 15, धीराचक 16 एवं ढकनपुरा 7 मौजा अब नूतन राजधानी 2 से बने चितकोहरा हल्का में आ गए हैं। दीघा, राजीवनगर, हवाइअड्डा, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर एवं गर्दनीबाग थाने इसके क्षेत्र अंतर्गत रखे गए हैं।
तीन हिस्सों में बंटा अजीमाबाद हल्का
पटना सिटी अंचल की बात करें तो अजीमाबाद हल्का की जगह किलेदारी अस्तित्व में आया है। इसमें किलेदारी 18 एवं पहलेजा 170 मौजा आएंगे। जकरियापुर 15, झाली 13, नंदलाल छपरा 45, पहाड़ी 14 एवं रसीदाचक 16 मौजे के हल्का का नाम अजीमाबाद ही रखा गया है।
वहीं बांंकीपुर की जगह सैदपुर हल्का में सादिकपुर संग्राम, सैदपुर 3, संदलपुर 11, कंकड़बाग की जगह कुम्हरार हल्का में कुम्हरार 12 एवं बहादुरपुर 10 हल्का को रखा गया है। बहादुरपुर, सुलतानगंज, आलमगंज, खाजेकला, चौक, मालसलामी, मेहंदीगंज व अगमकुआं थाने अब पटना सिटी अंचल क्षेत्र का हिस्सा बन गए हैं।
दीदारगंंज में 27 मौजा किए गए शामिल
दीदारगंज अंचल की बात की जाए तो इसके मौजा की संख्या 27 जबकि दीदारगंज, नदी एवं बाइपास थाने इसके क्षेत्रांतर्गत होंगे। अजीमाबाद हल्का के हिस्से को यहां रानीपुर नाम दिया गया है। इसमें रानीपुर 19, रानीपुर मिल्की 20 व धवलपुरा मौजा, पटना सिटी की जगह नगला हल्का में नगला 37, अब्दुल रहमानपुर 39, नसीरपुरताजपुर 40, सबलपुर में सबलपुर 44, सबलपुरा दियारा 169 मौजा को रखा गया है।
पुनाडीह हल्का का नाम यथावत रखते हुए इसमें चिमोचक 41, पुनाडीह 43, सलेहपुर कसेरा 42 एवं सिमलीमुरापुर 38 मौजा को शामिल किया गया है। महुली हल्का का नाम भी नहीं बदला गया है।
इसमें गोहरपुर 29, छितवां 30, महुली 26, मिर्जापुर 27 जबकि सोनावां हल्का में खासपुर 34, ज्ञानचक 31, मोहम्मदपुर बराट 35, सहदुल्लापुर 33, सोनावां 32, हीरानंदपुर 28, फतेहपुर हल्का में फतेहपुर 25 एवं मरची हलका में मरची 24, मरचीभवनियां 23, मरचीकोठिया 36, मरची 22 को शामिल किया गया है।
- Log in to post comments