Skip to main content

CM Yogi आज गाजियाबाद में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे, पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

Yogi Adityanath News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद आ रहे हैं। वो यहां दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा विधानसभा सीट के उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। शहर के हिंदी भवन में योगी बैठक करेंगे। इस बैठक में सांसद पार्षद और कई नेता भी शामिल होंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर में दो कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल और हिंदी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले मुख्यमंत्री रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे उसके बाद सड़क मार्ग से हिंदी भवन तक आएंगे।

कुछ समय के लिए ट्रैफिक रहेगा बाधित

मुख्यमंत्री के निकलने के दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहेगा। पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के सात थानाक्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी

पूरे रूट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सुबह पहले कौशांबी में कार्यक्रम के बाद सीएम एलिवेटेड रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड होते हुए हापुड़ चुंगी और हापुड़ रोड से हिंदी भवन आएंगे। दोपहर करीब एक बजे लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में मुख्यमंत्री भाजपाइयों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी-डीसीप

डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। जिन स्थानों से मुख्यमंत्री का फ्लीट गुजरेगा वहां कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा, लेकिन वाहन चालकों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बृहस्पतिवार रात आदेश जारी कर कोतवाली, कविनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, इंदिरापुरम और कौशांबी थानाक्षेत्र को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। यह पाबंदी शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी।