Kumbh Mela: कुंभ मेला के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र को मिलेंगी 200 नई बसें, नेपाल से प्रयागराज जाना होगा आसान
महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर के अलावा सभी डिपो से इन बसों को प्रयागराज के लिए संचालित किया जाएगा। महाकुंभ के बाद क्षेत्रीय स्तर पर प्रस्तावित मार्गों पर बसों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। छोटी एसी बसें गोरखपुर-काठमांडू के बीच भी चलाई जाएंगी। परिवहन निगम ने गोरखपुर से काठमांडू के बीच एसी बस सेवा शुरू करने का भी योजना तैयार कर रहा है।
गोरखपुर। वर्ष 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ मेला के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र को 200 नई बसें मिलेंगी। सुविधा संपन्न यह सभी बसें एक रंग की होगी। दिसंबर 2024 तक यह सभी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र को मिल जाएंगी। इन बसों को निर्बाध संचालित करने के लिए परिवहन निगम ने संविदा पर चालकों की भर्ती आरंभ कर दी है।
जानकारों के अनुसार कुंभ मेला के लिए नई बसों की खरीद के लिए सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है है, जिससे करीब 4000 बसें खरीदी जाएंगी। गोरखपुर परिक्षेत्र सहित 20 डिपो को 200-200 बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
इन बसों में वातानुकूलित 40 सीटर टू बाई टू, टू बाई थ्री के अलावा एसी स्लीपर वाल्वो और छोटी साधारण बसें भी शामिल होंगी। कुंभ मेला से इन बसों के परिचालन की शुरुआत हो जाएगी।
पिछले वर्ष भी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और नेपाल ट्रांसपोर्ट के बीच गोरखपुर से काठमांडू तक बस सेवा शुरू करने पर सहमति बन गई थी। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। अब परिवहन निगम ने एक बार फिर बस सेवा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यही नहीं परिवहन निगम चाकर भी गोरखपुर परिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बसों का संचालन नहीं कर पा रहा। ग्रामीण क्षेत्र के संकरे रास्तों पर बड़ी बसों का परिचालन मुश्किल भरा होता है। ऐसे में निगम ने एसी के अलावा जनरल 40 सीटर छोटी बसों की भी मांग की है। ताकि आवश्यकतानुसार गांवों तक बसों का परिचालन भी सुनिश्चित किया जा सके। वर्तमान में गोरखपुर परिक्षेत्र में कुल 850 बसें हैं।
चालकों की भर्ती के लिए चौरी चौरा में 27 को लगेगा कैंप
गोरखपुर डिपो में 46 चालकों की भर्ती के लिए 27 अगस्त को चौरी चौरा तहसील परिसर में सुबह 10 बजे से कैंप लगाया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र के अनुसार कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता के अंतर्गत लंबाई 5 फीट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 माह, कक्षा आठवीं पास और दो साल का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा। सहायक क्षेत्रीय कार्यालय या एआरएम के फोन नंबर से विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।
परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने कहा कि महाकुंभ के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए नई बसों की मांग की गई है। इन बसों में एसी, और साधारण, छोटी- बड़ी बसें शामिल हैं। महाकुंभ से पहले गोरखपुर परिक्षेत्र को बसें मिल जाएंगी। श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों और क्षेत्रीय लोगों की बस यात्रा सुगम होगी।
- Log in to post comments