Varanasi News: आज भी नहीं होगा बाबा का स्पर्श दर्शन, सुगम टिकट नहीं होंगे जारी
सावन के संपन्न में भी दो दिन ही शेष हैं। इसके अतिरिक्त सावन का प्रदोष पर्व भी है। ऐसे में विभिन्न माध्यमों से दर्शन हेतु सहायता के लिए काफी अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इससे यह संभावना प्रबल प्रतीत होती है कि शनिवार को श्रद्धालुुओं की भारी भीड़ हो सकती है। इस वजह से निर्णय लिया गया है कि बाबा का स्पर्श दर्शन नहीं होगा।
वाराणसी। सप्ताहांत, श्रावण की निकट समाप्ति एवं प्रदोष पर्व के कारण शनिवार को काफी संख्या में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों के आगमन की संभावना है। यह देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सावन के अंतिम शनिवार को भी सोमवार जैसी व्यवस्था बनाए रखने का निर्णय लिया है। यानी शनिवार को भी सभी स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे, सुगम दर्शन के टिकट नहीं जारी किए जाएंगे।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि एक तो सप्ताहांत को उसी तरह भीड़ होती है। दूसरे अब सावन के संपन्न में भी दो दिन ही शेष हैं। इसके अतिरिक्त सावन का प्रदोष पर्व भी है।
ऐसे में विभिन्न माध्यमों से दर्शन हेतु सहायता के लिए काफी अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इससे यह संभावना प्रबल प्रतीत होती है कि शनिवार को श्रद्धालुुओं की भारी भीड़ हो सकती है। इसके चलते निर्णय लिया गया है कि स्पर्श दर्शन सामान्यतः बंद रहेगा तथा सुगम दर्शन के टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।
ऐसे में दर्शन में सामान्य से अधिक समय लगने की संभावना है, देर तक पंक्तिबद्ध खड़े होने की स्थिति तथा सामान्य झांकी दर्शन ही संभव हो सकेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित करें।
किसी विशिष्ट व्यवस्था हेतु अनुरोध अथवा प्रयास न करें, सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत ऐसी कोई व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं हो सकेगा।
- Log in to post comments