Skip to main content

Jharkhand Govt Job: राज्य नि:श्शक्तता आयुक्त के लिए मांगे गए आवेदन, 60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा वेतन

झारखंड में लंबे समय के बाद राज्य निश्शक्तता आयुक्त के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने 20 अगस्त तक के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इस पद के लिए पूर्व में मंगाए गए आवेदनों को रद करने के बाद अब नए सिरे से आवेदन की मांग की गई है।

राची:- राज्य में लंबे समय बाद राज्य नि:श्शक्तता आयुक्त के पद पर नियुक्ति होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस पद पर नियुक्ति के लिए 20 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं।

पूर्व में मंगाए गए आवेदनों को रद कर दिया गया है और नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। सरकारी सेवा में कार्यरत, सेवानिवृत्त या फिर गैर सरकारी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी।

अधिकतम आयु सीमा

हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर एक-एक वर्ष का दो बार अवधि विस्तार किया जा सकेगा। इस पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस पद पर नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मी को जो वेतनमान वर्तमान में मिल रहा है, वही वेतन दिया जाएगा। वहीं, सेवानिवृत्त कर्मी होने पर सरकार के नियमों की गणना कर राज्य सरकार यह तय करेगी।

जबकि गैर सरकारी कर्मी को 60 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। बताते चलें कि सतीश चंद्रा के कार्यकाल खत्म होने के बाद यह पद रिक्त था। विभाग के पदाधिकारी इसका अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

News Category