Skip to main content

गोरखपुर में हादसा: डिवाइडर से टकराई स्टंट कर रहे युवक की बाइक, एक की मौत; दो गंभीर

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान युवक स्‍टंट कर रहे थे। बोलेरो को ओवरटेक करते समय यह हादसा हो गया। मृतक स्‍टंट का वीडियो शूटकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

गोरखपुर:-नौकायन रोड पर गुरुवार की सुबह स्टंट कर रहे युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल दो साथियों को रामगढ़ताल थाना पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

गुलरिहा के बरगदही में रहने वाले अभिषेक निषाद ने गुरुवार सुबह अपने गांव के रामअशीष उर्फ घूरे निषाद की रेसर बाइक मांगी थी। सुबह 10 बजे अपने मित्र रवि व संतकबीरनगर जिले में रहने वाले शिवम के साथ नौकायन रोड पर पहुंचा।

राहगीरों ने बताया कि चिड़ियाघर के रास्ते स्टंट करते हुए बाइक से तीनों पैडलेगंज की तरफ आ रहे थे। रास्ते में कई लाेगों को ओवरटेक करने के साथ ही इशारे भी कर रहे थे। बाइक चला रहे अभिषेक निषाद ने हेलमेट पहना था।

 पर गिरे अभिषेक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 50 मीटर दूर जाकर गिरे रवि व शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची रामगढ़ताल थाना पुलिस ने स्वजन को सूचना दी। गांव के लोगों ने बताया कि बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर अभिषेक व उसके साथी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। मेडिकल कालेज के डाक्टरों का कहना है कि दोनों घायल युवकाें की स्थिति गंभीर है

रेलिंग पर लटक रहा था अभिषेक का शव

राहगीरों ने पुलिस को बताया कि स्टंट कर रहे युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 10 फीट ऊपर उझल गई। नीचे आने के बाद बाइक के साथ ही दो युवक घिसटते हुए 50 मीटर दूर गए। बाइक चला रहा अभिषेक पेट के बल डिवाइडर की रेलिंग पर गिरा फिर उठा नहीं। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची रामगढ़ताल थाना पुलिस ने रेलिंग से शव नीचे उतरवाया।

ट-पालिश का काम करता था। कुछ दिन पहले घर आया था। परिवार का खर्च अभिषेक ही चलाता था। छोटा भाई अरुण घर पर रहता है। पिता महेंद्र निषाद घर पर रहकर मजदूरी करते हैं। अभिषेक की मृत्यु होने की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

 

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि नौकायन रोड पर डिवाइडर से बाइक टकराने से एक युवक की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार स्टंट कर रहे थे। रामगढ़ताल थाना पुलिस जां

News Category