RGA न्यूज़:-'झारखंड की कानून-व्यवस्था ताक पर ', दरोगा और अधिवक्ता की हत्या पर अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दरोगा अनुपम कच्छप और अधिवक्ता की हत्या गोपी कृष्णा की हत्या को लेकर झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। अमर बाउरी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य की कानून व्यवस्था को चौपट बताया।
- कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय सरकार तुष्टीकरण की राजनीति में जुटी- बाउरी
- झारखंड में प्रतिदिन पांच हत्याएं हो रहीं और राज्य में कानून व्यवस्था चौपट- बाउरी
राची:- झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य की कानून व्यवस्था को सरकार के नियंत्रण से बाहर बताया है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। राज्य सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की बजाय तुष्टीकरण की राजनीति को धार देने में जुटी है।
'सोशल मीडिया से दरोगा की मौत का पता'
बाउरी ने कहा कि शनिवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से हम सबको पता चला कि दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
कल जब विधानसभा का सत्र चल रहा था उसी समय सूचना आई कि अधिवक्ता गोपी कृष्णा को उनके मोहल्ले में चाकू गोदकर मार दिया गया है। धुर्वा के पूर्व पार्षद जिन्हें पूर्व में अपराधियों ने गोली मारी थी, उनका निधन दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया।
राज्य सरकार पर बोला हमला
राज्य सरकार विधानसभा के फ्लोर पर झूठे वादों और घोषणाओं को साबित करने में केवल कसीदे पढ़ती रही है। प्रदेश में प्रतिदिन पांच हत्याएं हो रहीं हैं।
पुलिस से आदिवासी संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व छात्रों को पिटवाया जा रहा है, क्योंकि घुसपैठियों को और भी प्रबल सुरक्षा देना है। इनको तुष्टीकरण की राजनीति को और भी धार देनी है इसलिए झारखंड के पूरे कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया गया है।
- Log in to post comments