Skip to main content

RGA न्यूज़:-खगड़‍िया में स्‍कूल में दौड़ा करंट, दो दर्जन बच्चे और शिक्षक चपेट में आए; 6 विद्यार्थी अस्‍पताल में भर्ती

खगड़‍िया के एक सरकारी स्‍कूल में लंच टाइम चल रहा था। इस दौरान बारिश भी हो रही थी। ज्‍यादातर बच्‍चे और शिक्षक भोजन कर रहे थे कि अचानक वहां पास में ही एक ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और स्‍कूल में करंट दौड़ पड़ा और कई बच्‍चे और शिक्षक इसकी चपेट में आ गए। तभी एक शिक्षक ने विद्यालय की मेन लाइन काट दी और बड़ा हादसा टल गया

मध्य विद्यालय कटघरा में मची अफरातफरी, सभी खतरे से बाहर

  1. छह बच्चों को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया भर्ती
  2. मामले की होगी जांच, दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई: एसडीओ

गोगरी (खगड़िया)। खगड़िया के गोगरी प्रखंड अंतर्गत इटहरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कटघरा में शनिवार को एकाएक करंट दौड़ पड़ा। इसकी चपेट में लगभग दो दर्जन बच्चे और दो शिक्षिका मंजरी मिश्रा व सिंकू कुमारी आ गए। विद्यालय में अफरातफरी मच गई।

तत्काल शिक्षक अब्दुल्ला ने विद्यालय के मेन स्विच से लाइन काटी। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। सूचना पर इटहरी पंचायत के पंसस सह गोगरी उपप्रमुख अशोक पंत और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

सभी बच्‍चे खतरे से बाहर

आनन-फानन में छह बच्चों को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डा. आयुष कुमार ने सभी का इलाज किया। बच्चे अभी इलाजरत हैं। डा. आयुष कुमार ने कहा कि करंट लगने से प्रभावित छह बच्चों का इलाज किया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। वेट एंड वॉच में रखा गया है।

अनुमंडलीय अस्पताल में वर्ग छह के पियुष पटेल, जानसन कुमार, सोनाक्षी कुमारी, वर्ग सात के आयुष कुमार, वर्ग पांच की स्वीटी कुमारी और वर्ग तीन की रिया कुमारी काे भर्ती कराया गया है। गोगरी उपप्रमुख अशोक पंत ने कहा कि अन्य बच्चों का गांव में ही ग्रामीण चिकित्सकों ने इलाज किया है। सभी सुरक्षित हैं।

एसडीओ और बीडीओ भी पहुंचे अस्‍पताल

इधर, सूचना पर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, बीडीओ राजाराम पंडित भी अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्चों व उनके अभिभावकों से जानकारी ली। गोगरी एसडीओ ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जाएगी। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इधर गोगरी के विद्युत सहायक अभियंता विपिन कुमार विजेता ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। पता लगाया जा रहा है।

मध्य विद्यालय कटघरा के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय से कुछ ही दूरी पर विद्युत ट्रांसफार्मर है। बारिश हुई है। अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगी और पूरे विद्यालय क्षेत्र में करंट दौड़ गया। उस समय लंच ब्रेक चल रहा था। सभी बच्चे खाना खा रहे थे। जो बच्चे खाली पैर थे और ग्रिल, गेट व चापाकल के पास थे, वे करंट की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, उस समय प्रधानाध्यापक इरफान अली विद्यालय में मौजूद नहीं थे।

News Category

Place