Skip to main content

RGA न्यूज़:-बोरी में छह कुत्तों को बांधकर सतना नदी में फेंकने जा रहे थे दरिंदे, पुलिस ने दर्ज किया केस

सतना के एसपी ने कहा कि घटना का वीडियो सामने आया है और वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि ई-रिक्शे में रखे बोरों के अंदर से कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बाईक सवार लोगों को शक हुआ। उन्होंने चालक को वाहन रोकने और बोरों को खोलने के लिए मजबूर किया जिसमें उन्हें छह कुत्ते मिले।

  1. एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए
  2. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने छह कुत्तों को बोरी में बांधकर भरने और उन्हें नदी में फेंकने की योजना बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना गुरुवार को सतना शहर के बाहरी इलाके में घटी। घटना का पता तब चला जब दो राहगीरों ने कुत्तों को ई-रिक्शा में ले जाते हुए देखा।

सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स यह कह रहा है कि कुत्तों को बांधकर बोरियों में भर दिया गया था और उन्हें सतना नदी में फेंक देंगे।

एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए

एसपी आशुतोष ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया, "ई-रिक्शे में रखे बोरों के अंदर से कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बाईक सवार लोगों को शक हुआ। उन्होंने चालक को वाहन रोकने और बोरों को खोलने के लिए मजबूर किया, जिसमें उन्हें छह कुत्ते मिले।"

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज

थाना प्रभारी शंखधर ने बताया कि आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार ने इन कुत्तों को नदी में फेंकने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की।

News Category

Place