Skip to main content
ताज महल में दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, सीआईएसएफ ने पकड़ा; अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ली जिम्मेदारी

Rga न्यूज़:-ताजमहल में दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, सीआईएसएफ ने पकड़ा; अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ली जिम्मेदारी

ताज महल  हिंदी न्यूज़:- ताजमहल के तेजोमहालय होने का दावा हिन्दू संगठन करते आ रहे हैं। इसके लिए अदालत में भी केस विचाराधीन है। कभी हनुमान चालीसा का पाठ तो कभी नमाज पढ़ने की कोशिश ताजमहल में होती रही हैं। शनिवार को हिन्दू संगठन के दो युवक पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे और मुख्य मकबरे के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया।

Image removed.तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाता युवक। वीडियो से ली तस्वीर।

  1. पानी की बोतल में लेकर पहुंचे थे गंगाजल, बनाया वीडियो
  2. सीआईएसएफ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

आगरा। सावन में शनिवार को दो युवकों ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया। वह पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर युवक ने गंगाजल चढ़ाया। दरवाजे से तहखाने में स्थित कब्रों तक जाने को सीढ़ियां बनी हैं।

हिंदूवादी संगठन ताजमहल को शिव मंदिर तेजोमहालय मानते हैं। इसे लेकर कई याचिकाएं अदालत में विचाराधीन हैं। सावन में ताजमहल को हिन्दू मंदिर बताते हुए उसकी आरती करने और जलाभिषेक करने की मांग समय-समय पर उठती रही हैं। सावन के सोमवार को कुछ वर्ष पूर्व तक शिवसैनिक यमुना किनारे से ताजमहल की आरती उतारा करते थे

कांवड़ लेकर पहुंची थी महिला

सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई थीं। पुलिस ने आरके फोटो स्टूडियो बैरियर से उन्हें आगे नहीं जाने दिया था। शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल पहुंचे। एक के हाथ मे पानी की बोतल थी और दूसरा वीडियो बना रहा था।

मुख्य मकबरे में कब्रों वाले कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व युवक तहखाना के दरवाजे पर रुक गया। यहां उसने बोतल में भरे गंगाजल से अभिषेक किया। युवक को ऐसा करते हुए और दूसरे को वीडियो बनाते हुए देखने पर सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस को सौंपा गया है गंगाजल चढ़ाने वाला आरोपित युवक।

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ली जिम्मेदारी

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। महासभा के विनेश चौधरी और श्याम को ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पर पकड़ा गया है। दोनों कांवड़ लेकर शुक्रवार रात मथुरा पहुंचे थे। शनिवार सुवह ताजमहल पहुंचकर उन्होंने गंगाजल चढ़ाया।

हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाना हिंदू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है। आगे भी तेजोमहालय में कांवड़ से अभिषेक होते रहेंगे।

 

पानी की बोतल ले जाने की है अनुमति

ताजमहल में खाने का सामान ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन पानी की बोतल ले जाने पर कोई रोक नहीं है। इसी का फायदा युवकों ने उठाया। वह पानी की बोतल में गंगाजल ले गए और किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। 

News Category

Place