Skip to main content
मनु भाकर लगाएंगी तीसरे मेडल के लिए निशाना, लक्ष्य सेन से भी पूरे देश को पदक की उम्मीद

 

  •  

    पेरिस ओलंपिक 2024 के सातवें दिन भारत के दो और मेडल जीतने का मौका है। मनु भाकर की नजर मेडल की हैट्रिक पर होगी। वहीं, लक्ष्य सेन से भी पूरे देश को मेडल की आस है। तीरंदाजी और जूडो में भी भारतीय एथलीट्स के पास शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने का मौका है 2024 

  1. Paris Olympics 2024 Day 7 Live: भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते 3 मेडल
  2. Olympics 2024 Live Day 7: सातवें दिन दो और पदक जीत सकता है भारत
  3. Olympics Day 7 Live: मनु भाकर लगाना चाहेंगी मेडल की हैट्र

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 का सातवां दिन काफी अहम रहने वाला है। अब तक भारत ने कुल 3 मेडल जीते है। 

निशानेबाजी स्वप्निल कुसाले ने देश को छठे दिन ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उनसे पहले मेडल शूटिंग में स्टार मनु भाकर, सरबजोत सिंह ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। 

वहीं, 2 अगस्त यानी शुक्रवार को भारत को दो और मेडल मिलने की उम्मीद है।मनु भाकर शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में दोपहर 12:30 बजे से हिस्सा लेंगी। इस इवेंट में उनके साथ ईशा सिंह भी भाग लेने वाली हैं। मनु की नजर मेडल की हैट्रिक करने पर होगी।

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार परफॉर्म किया है। अब वह क्वार्टर फाइनल मैच में ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे और उन्हें हराकर वह सेमीफाइनल में।

News Category