बिजनौर एसपी अभिषेक झा के एक्शन से खलबली; चेन लूट के बाद न्यायाधीश कॉलोनी का गार्द सस्पेंड, चौकी प्रभारी हटाए
बिजनौर में जजी परिसर के गेट पर चेन लूट की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं थी। पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया। एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने गार्द को निलंबित कर दिया है। वहीं एक अन्य प्रकरण में भी चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित किए हैं।
Bijnor News: बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने चेन लूट की घटना पर लिया सख्त एक्शन।
बिजनौर। ड्यूटी और फर्ज में लापरवाही पर एसपी ने न्यायाधीश आवास के गेट पर तैनात गार्द को निलंबित कर दिया है। छह सिपाहियों पर गाज गिरी है।
आरोप है कि सोमवार सुबह लोक निर्माण विभाग के जेई की पत्नी से चेन लूट के दौरान पुलिसकर्मियों ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। उधर, मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर नजीबाबाद थाने के जाफ्तागंज चौकी इंचार्ज और कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया है।
- Log in to post comments