Skip to main content

अब नहीं बोलेंगे फलस्तीन जिंदाबाद', मुहर्रम के जुलूस के दौरान नारे लगाने वालों ने थाने में कान पकड़ मांगी माफी

मुहर्रम के जुलूस में फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 14 लोगों को पुल‍िस ने शांतिभंग के आरोप में ग‍िरफ्तार क‍िया था। इन लोगों ने अब थाने में सामूहिक रूप से अपने इस कृत्य पर माफी मांगी है। आरोप‍ियों ने कान पकड़कर अपनी गलती मानी और कहा क‍ि गलती हो गई जो ताजियों के जुलूस में फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके लिए हम माफी मांगते हैं।

थाना फतेहपुर सीकरी में माफी मांगते फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक।- सौ. पुलि

  1. , आगरा। मुहर्रम के जुलूस में फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की अकड़ पुलिस के सामने पहुंचते ही ढीली हो गई। शांतिभंग में गिरफ्तार 14 लोगों ने थाने में सामूहिक रूप से अपने इस कृत्य पर माफी मांगी। कान पकड़कर कहा कि गलती हो गई, जो ताजियों के जुलूस में फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके लिए हम माफी मांगते हैं। भविष्य में इस प्रकार का कृत्य कभी नहीं करेंगे। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की ओर से बुधवार रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Place