यूपी को पहली बार टैलेंट हंट (UP Talent Hunt 2024) की मेजबानी करने का मौका मिलने वाला है। अगस्त के तीसरे सप्ताह से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। देशभर के 1500 खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आएंगे। यहां पर कुल 280 से अधिक मुकाबले होंगे। टैलेंट हंट में जीतने वाले पुरुष और महिलाओं का राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन होगा।
UP Talent Hunt: ग्रेटर नोएडा में टैलेंट हंट का आयोजन, देशभर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा। फाइल फो
। उत्तर प्रदेश को पहली बार टैलेंट हंट की मेजबानी करने का मौका मिलने वाला है। अगस्त के दूसरे सप्ताह से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता शुरू होगी। टैलेंट हंट प्रतियोगिता में देशभर के 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिले में लगातार बढ़ रही खेल सुविधाओं का ही नतीजा है कि साल में चौथी बॉक्सिंग की बड़ी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को मिली है। टेलेंट हंट का आयोजन यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में होगा।
- Log in to post comments