मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर विदेशी गाय (जर्सी) के फोटो लगाने पर जिला कलेक्टर से कहा कि आगे से देसी गाय का ही फोटो लगाएं। उन्होंने कहा कि जर्सी होस्टन-फोस्टन अपने किस काम की? अपनी देसी गोमाता की बात ही अलग है। गोपाल (भगवान कृष्ण) के साथ गाय माता का जुड़ना मूक प्राणी और प्रकृति से प्रेम का परिचायक है।
गाय को असहाय नहीं मरने देगी सरकार- सीएम मोहन यादव
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गाय पालने को लेकर कई एलान किए। सीएम यादव ने कपिला गोशाला के संवर्धन कार्यक्रम में लोगों से अपने घरों में गाय पालने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय, हम सबकी माता है। एक गोमाता, 10 बेटों पर भारी है। अगर गाय माता नहीं होती तो गोपाल नहीं होते। सभी अपने घरों में गाय पालें, सरकार दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस देगी।
- Log in to post comments