बनारस समाचार: नगर निगम कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सातवें सदस्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया तो चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए भाजपा और सपा के शीर्ष नेताओं ने रणनीति भी बना ली है। फिलहाल, शनिवार को होने वाले चुनाव के बाद ही परिणाम सामने आएगा।
नगर निगम कार्यकारिणी के रिक्त छह सदस्यों का चुनाव शनिवार को दोपहर 12 बजे टाउनहॉल स्थित सदन में होगा। भाजपा और सपा पार्षदों में सहमति बन गई तो ठीक लेकिन अगर किसी सातवें सदस्य ने नामांकन कर दिया तो वोटिंग कराई जाएगी। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता सभी 100 पार्षदों के संपर्क में हैं।
दरअसल, कार्यकाल समाप्त होने के बाद चार भाजपा और दो सपा के पार्षदों को कार्यकारिणी से सेवानिवृत्त कर दिया गया है। अब भाजपा और सपा पार्षदों में सहमति बनी तो छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होंगे। यदि कोई सातवां सदस्य नामांकन करेगा तो ऐसी स्थिति में वोटिंग होगी।
इसके लिए 112 वोटरों को पत्र भेजा गया है। इनमें 100 पार्षदों के अलावा दो सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल हैं। जो वोटिंग की स्थिति में अपना वोट डालेंगे। उधर, भाजपा के शीर्ष नेता का दावा है कि यदि सहमति नहीं बनी तो वे चार के बजाय पांच सीट पर नामांकन करेंगे।
सपा के शीर्ष नेताओं का दावा है कि सहमति नहीं बनी तो दो के बजाय तीन सीट पर नामांकन करेंगे। अब इसका फैसला शनिवार को टाउनहाॅल मेंं होगा।
- Log in to post comments