आगरा समाचार ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
आगरा स्मार्ट सिटी की वीआईपी रोड की हालत बारिश के बाद कुछ ऐसी हुई कि देखकर हैरान रह जाएंगे। जलभराव में सड़क तो कहीं नजर ही नहीं आई। ये ही नहीं सांसद राजकुमार चाहर के घर के सामने भी बुरा हाल दिखाई दिया।
आगरा में बारिश से खेरिया मोड़, वीआईपी रोड तालाब की तरह नजर आया। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के घर के सामने ही एक फुट पानी भरा। पंप लगाकर पानी निकाला गया। मानसून की पहली बारिश में ही नाला सफाई के दावे पानी में डूबे नजर आए।
बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के बाद खेरिया मोड़, वीआईपी रोड, अजीत नगर में जलभराव हो गया है। ताजगंज के कुछ घरों में भी नालियों का पानी भर गया। आवास विकास, शंकरगढ़ पुलिया समेत हिस्सों में दोपहर तक जलनिकासी हो सकी।
लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन वीआईपी रोड पर एक फुट तक पानी जमा रहा। नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि वीआईपी रोड पर जलभराव नहीं होगा, लेकिन भूमिगत नाले की सफाई और जलनिकासी के पंप सेट होने पर भी सड़कों पर पानी भरा रहा। अजीत नगर गेट से लेकर ईदगाह रेलवे पुल तक पानी भरा रहा। फुटपाथ को पार करके दुकानों तक पानी पहुंच गया था। सुबह व्यापारी दुकानों की सफाई में जुटे दिखे।
पीलाखार के सेनेटरी इंस्पेक्टर को हटाने के निर्देश
सुल्तानगंज, पीलाखार नुनिहाई क्षेत्र में नाला सफाई कार्य के निरीक्षण में शिकायत मिलने मेयर हेमलता दिवाकर ने सेनेटरी इंस्पेक्टर इकबाल को हटाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। मेयर ने नाला सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
राजपुर चुंगी पर नहीं होगा जलभराव
राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास अब जलभराव नहीं होगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने राजपुर चुंगी के नालों को सीवर नेटवर्क से जोड़कर पानी एसटीपी तक भेजने का नेटवर्क तैयार कराया है। यहां से 5 एमएलडी पानी धांधूपुरा एसटीपी जा सकेगा। इससे सड़कों पर पानी भरने की समस्या नहीं होगी।
- Log in to post comments